Homeदेशराज्यभाजपा ने बारानागर में विधानसभा उपचुनाव में सजल घोष को बनाया उम्मीदवार

भाजपा ने बारानागर में विधानसभा उपचुनाव में सजल घोष को बनाया उम्मीदवार

कोलकाता: भाजपा ने राज्य में 2 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। भाजपा पार्षद सजल घोष को उत्तर 24 परगना के बारानागर निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया हैं। वहीं भास्कर सरकार मुर्शिदाबाद की भगवानगोला सीट से उम्मीदवार बनाया हैं।

इस महीने तापस रॉय के इस्तीफे के कारण बड़ानगर सीट खाली हो गई थी। इसके बाद वह बीजेपी में शामिल हो गये। भाजपा में शामिल होने के बाद तापस को उत्तर कोलकाता से लोकसभा चुनाव के उम्मीदवार बनाया गया है। हालांकि उससे पहले उस केंद्र में सजल घोष का नाम उम्मीदवार के तौर पर लगभग फिक्स था। पिछली दुर्गा पूजा के दौरान सजल ने संतोष मित्रा चौराहे पर राम मंदिर की तर्ज पर दुर्गा मंडप बनाकर उद्घाटन से पहले देशवासियों को राम मंदिर का दर्शन कराया था। मंडप का उद्घाटन खुद गृह मंत्री अमित शाह ने किया था। उस मंडप के आसपास बीजेपी के केंद्रीय नेताओं, खासकर प्रदेश बीजेपी के नेताओं की गहमागहमी भी दिख रही थी। इसके बाद से लगभग सभी इस बात पर सहमत हो गए हैं कि सजल घोष लोकसभा चुनाव में उत्तर कोलकाता सीट से बीजेपी के उम्मीदवार होंगे. लेकिन ऐन वक्त पर तापस रॉय ने अपनी टीम बदल ली और उनसे बाजी मार ली। लेकिन सजल ने जरा भी गुस्सा जाहिर नहीं किया, इसके बजाय, उन्होंने खुले दिल से तापस राय का स्वागत किया। अब भाजपा ने जीत के इरादे से उसी सजल को बड़ानगर विधानसभा सीट पर चुनाव के मैदान में उतारा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!