Homeदेशराज्यबड़ाबाजार में "व्हाट्सएप ग्रुप" बनाकर हाई रिटर्न मिलने का लालच देकर शातिर...

बड़ाबाजार में “व्हाट्सएप ग्रुप” बनाकर हाई रिटर्न मिलने का लालच देकर शातिर ने किया 23.31 लाख की ठगी, साइबर क्राइम पुलिस की टीम ने शातिर आदर्श सोनकर को किया अरेस्ट

कोलकाता: कोलकाता पुलिस के साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने बड़ाबाजार से एक शातिर आरोपी को अरेस्ट किया है। पकड़े गए शातिर का नाम आदर्श सोनकर बताया गया है। उस पर व्हाट्सएप ग्रुप खोल कर मोटी रकम निवेश करने का लोगों को लालच देकर 23.31 लाख रुपए ठगने का आरोप लगा है।

पुलिस सूत्र बताते हैं कि इस शातिर युवक के बहकावे में फंस कर कुछ लोगों ने उसके कहे अकाउंट में मोटी रकम जमा करवा दी। इसमें एक व्यक्ति ने 23.31 लाख रुपए आदर्श को दिए थे। काफी समय बीतने के बावजूद भी कोई रिटर्न नहीं मिलने पर आरोपी से रुपए की मांग की गई तो वह तल बहाना करने लगा। इसके बाद आरोपी इलाके से फरार रहने लगा। इसकी शिकायत बड़ाबाजार थाने में पीड़ित जमाकर्ता ने दर्ज कराई। जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। उससे पूछताछ कर ठगी की राशि को बरामद करने की कोशिश की जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!