Homeदेशराज्यअसम में अपहृत कोलकाता के व्यवसाई को अरूणांचल प्रदेश से पुलिस ने...

असम में अपहृत कोलकाता के व्यवसाई को अरूणांचल प्रदेश से पुलिस ने कराया मुक्त

  • फिरौती के तौर पर अपहरणकारियों ने मांगे थे एक करोड़ रुपये
  • कराया थाने में पीड़ित परिवार ने दर्ज करायी थी इसकी शिकायत

कोलकाता. असम में अपहरण हुए कोलकाता के लेदर व्यवसाई को लालबाजार के एआरएस की टीम ने कराया थाने की पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त अभियान चलाकर मुक्त करा लिया है। पुलिस ने अरुणाचल प्रदेश से मुक्त करा लिया है। मुक्त कराए गए अपहृत व्यवसायी का नाम नूर आलम बताया गया है। व्यवसाई के भाई तनवीर आलम ने कराया थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद अपहृत व्यवसाई नूर आलम को अरूणांचल प्रदेश में एक गुप्त ठिकाने से मुक्त कराया है। हालांकि इस मामले में अभी किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। पुलिस अपहरणकारियोंं की तलाश कर रही है।

 गौरतलब है कि नूर आलम के अपहरण के बाद  उसके परिवार वालों को फोन कर अपहरणकारियो ने एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी। जिसके बाद पुलिस उसे मुक्त कराने का प्रयास कर रही थी। अंत में पुलिस को शनिवार को सफलता मिल गई।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!